ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला के ग्राम इटमा मैं ग्रामीणों ने बताते हुए कहा कि हमारे यहां पीने के पानी को लेकर बहुत बड़ी किल्लत है यहां सचिव की मनमानी के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर ग्राम पंचायत के सरपंच रामसखी आदिवासी एवं सविता बाई शिकायत की गई थी 181 एवं पीएचई विभाग लोगों ने हनुमान मंदिर के पास ट्यूबवेल खनन के लिए उपयंत्री एवं सहायक कार्यपालन यंत्री स्वास्थ्य विभाग खंड कटनी 18 दो 23 को दिया था कार्यालय यंत्री ने स्वीकृति 21्2 ्2023 को तकनीकी सुकृति₹99000 रुपए सुकृति की 15 वित्त आयोग गाइडलाइन के अनुसार सुकृति किए गए ग्रामीणों आरोप लगाया कि सच सुरेश चंद काछी अपनी मनमर्जी से महिला सरपंच होने का पूरा फायदा उठा रहे गर्मी उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत टोला के सचिव सुरेश चंद्र कांची को यहां से ट्रांसफर किया जाए जनता अपने उक्त बयानों में आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि जनता सचिव से कितनी ज्यादा प्रताड़ित है जनता अधिकारियों से अनुरोध कर रही हैं जल्द से जल्द पानी की समस्या का निदान करवाने की कृपा करें आग्रह ग्राम इटवा के ग्राम वासी लोगों ने ने यह भी बताया कि हमारे यहां के सचिव को बदलें हमें यह सचिव नहीं चाहिए जहां शासन की योजनाओं के आधार पर घर-घर पानी पहुंचाने के वादे किए जा रहे हैं वहीं पर सचिव अपनी मनमानी के चलते कर रहे हैं अनदेखा इस संबंध में जनपद सदस्य ने भी बताया कि मेरे द्वारा भी सचिव को बोला गया की ग्राम इटवा मैं जो पानी की समस्या है उसे खत्म की जाए लेकिन सचिवों की मनमानी इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि वह जनपद सदस्य अनिल रजक की भी बात मानने तैयार नहीं
Posted inMadhya Pradesh