पुटकी। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की पुटकी बलिहारी क्षेत्र अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के खैरा डिपो से अवैध कोयला की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। ज्ञातव्य हो कि कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा खनन कर उत्पादन कोयला डिपो में संग्रह की जाती है सूत्र के अनुसार जहां रात्रि पाली की ड्यूटी पर हथियारबंद सीआईएसएफ एवं बीसीसीएल के सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। जो कोयला तसकरो से सांठगांठ कर उन्हें लूट की छूट दे रखे हैं जिससे प्रत्येक दिन रात्रि के समय हजारों टन राष्ट्रीय संपत्ति कोयला की तस्करी बेखौफ हो रही है। और प्रबंधन मुक दर्शक बनी हुई है। सूत्र बताते हैं कि इस संदर्भ में बीसीसीएल प्रबंधन को स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार मौखिक तौर पर सूचना दी जा चुकी है परंतु कोयला तस्करी पर लगाम लगाने के प्रति अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे यहां कोयले की तस्करी बदस्तूर जारी है। सूत्र बताते हैं कि उक्त तस्करी का कोयला डिपो से महज लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित खैरा पंचायत भवन के समीप पासवान मोहल्ले में संग्रह की जाती है और यहां कभी भी सीआईएसएफ की छापामारी नहीं हो रही है। कोयले के इस अवैध कारोबार में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ बीसीसीएल प्रबंधन की भी सांठगांठ बताई जा रही है। जिन्होंने इस मामले की कभी सुधि नहीं ली है। सूत्र बताते हैं कि एक तरफ बीसीसीएल के सीएमडी श्री समीरण दत्ता कंपनी को प्रगति की ओर लाने में काफी प्रयासरत हैं वहीं दूसरी तरफ कोलियरी क्षेत्र में तथाकथित प्रबंधन के लोग अवैध कार्यों में सम्मिलित होकर कंपनी को धरातल में ले जाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे कंपनी को भारी क्षति हो रही है।
Posted inJharkhand