जसपुर – भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में गन्ना पर्ची का मुद्दा छाया रहा

आज भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत नादेही गन्ना मिल के किसान भवन में हुई जहां किसानों की समस्याएं सुनी गई किसानों की समस्या है कि किसानों को गन्ना पर्ची काफी लेट मिल रही हैं जिस वजह से किसानों का गन्ना खेत में सूख रहा है रहा है सेंटर इंचार्ज रिश्वत लेकर कुछ व्यापारियों का गन्ना गलत तरीके से टोल रहे हैं रहे हैं किसानों के ट्यूबल पर जो मीटर लगे हैं किसानों को ट्यूबल के लिए बिजली बिल्कुल फ्री की जाए जैसा कि बीते कुछ दिनों पहले यूपी सरकार ने घोषणा की है और अगर गन्ना सेंट्रो पर व्यवस्था दिनों के अंदर ना सुधारी गई तो भारतीय किसान यूनियन गन्ना सेंट्रो पर जितने भी वाहन खड़े हैं वह अनलोड कराएगी जिसकी जिम्मेदारी गन्ना मिल की होगी। किसानों की शिकायतों को सुनकर मुख्य गन्ना अधिकारी सीमानन्द किसानों को समस्याओ को अनदेखा कर बिना किसी तरह का आश्वासन दिए बैगेर ओर मीडिया से मुंह छुपा कर चुपचाप निकलते बने । वाइट – गुरमुख सिंह (किसान) वीओ – वही किसान ने पंचायत में चीनी मिल प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान को समय पर पर्ची भी नही मिल रही उधर खेत में खड़ी फसल को हाथी भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं साफ तौर से कहा जाए तो चारो तरफ से किसान पर ही मार पड़ रही है । वाइट – किसान वीओ- वही किसान नेता अमनदीप सिंह ने मिल प्रबंधकों चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्या पर्ची नहीं तौली जाये प्रत्येक तौल सेंटर इंचार्ज ने भ्र्ष्टाचारी बंद नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन प्रत्येक गन्ना तौल सेन्टर पर जाकर किसानों का गन्ना सेंटरो पर जबरन तुलबा दिया जाएगा गन्ने की सुख या जो भी नुकसान होगा वह मिल प्रशासन को ही मिलना पड़ेगा नहीं तो समय रहते प्रशासन किसानों की समस्याओं का संज्ञान ले और उसका निस्तारण समय से करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *