हैदरगढ़ में सेंट्रल बैंक के सामने आए दिन लगा रहता है जाम स्थानीय निवासी बा राहगीर होते हैं परेशान बैंक मैनेजर व जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान जब इस संबंध में न्यूज़ इंडिया 24 की टीम मौके पर पहुंची तो देखा की बैंक में ना तो पानी की व्यवस्था है ना बैठने की व्यवस्था है जल इस संबंध में किसान ने बताया की दिन भर बैंक में या बैंक के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं बैठने की तक व्यवस्था नहीं है किसानों के एटीएम कार्ड हैं जिसे एटीएम का चार्ज भी कटता है लेकिन मौके पर एटीएम मशीनभी नहीं है जब इस संबंध में बैंक मैनेजर से बात करना चाहे तो मैनेजर ने बाइट देने से इनकार कर दिया बाइट किसान की
Posted inMadhya Pradesh