शहर के प्रतिष्ठित एशियन द्वारकादास जालान हॉस्पिटल के कारनामे। रघुनंदन नाम के व्यक्ति जालान हॉस्पिटल में भर्ती होता है लेकिन उन्हें दिनभर अस्पताल वाले बेवकूफ बनाते रहे। रघुनंदन एसबीआई साहिबगंज ब्रांच के अधिकारी है। उनका घर धनबाद है। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। उन्होंने साहिबगंज से चलकर धनबाद जालान हॉस्पिटल अपनी सेहत का इलाज कराने आए। उनकी स्थिति बहुत ही असहनीय थी। उनका कहना है की सुबह 10:00 बजे 4:00 बजे तक गुमराह करते रहे। सही इलाज की उम्मीद की आशा में बैठे रहे इलाज के नाम पर सिर्फ उनको पानी चढ़ाया गया। उन्हें नहीं पता था कि इलाज के नाम पर अस्पताल वाले बेवकूफ बनाते रहेंगे। कोई डॉक्टर उन्हें इलाज के नाम पर कोई दवाई नहीं दी। ६ घंटे के दरमियान किसी भी प्रकार का सही इलाज नहीं हो पाया। अंततः शाम 4:00 बजे मरीज परेशान होकर रघुनंदन अस्पताल के अधिकारी से बोले कि अब मुझे छोड़ दिया जाए मैं चला जाऊंगा कहीं दूसरी जगह इलाज के लिए जाऊंगा। मैं बोलता रह गया की यूरिन कल्चर दे दीजिए यूएसजी करा दीजिए ताकि मैं दवा खा सकूं। यही है हमारे धनबाद के प्रसिद्ध एशियन जालान अस्पताल लोग दूर-दूर से उम्मीद करके धनबाद अस्पताल में अपना इलाज कराने आते हैं लेकिन मरीजों की यह अवस्था होती है।
Posted inJharkhand