आज दिनांक 27/2/2023 टेक महोत्सव का दूसरे दिन आज सोलर पैनल, एग्रीकल्चर एवम ड्रोन के नाम रहा। एनामुल हसन जो कि प्रयोग इंडिया के फाउंडर सी ओ है ने बताया कि डी जी आई कम्पनी का ड्रोन है इसका बहुत सारे पार्ट्स हम बाहर से मांगना पड़ता है ,यहां पर हमलोग वील्ट करते हैं । जॉय जक्सन गिद्ध रांची ने बताया कि ड्रोन को यहां से 12 की 0एम 0 तक कंट्रोल कर सकते हैं। अमनदीप मेहता ने बताया कि सोलर एनर्जी से फोन, लाइट,फैन का फैसलिटी दे सकते हैं।कृतिका मुंडा ने कहा कि स्मार्ट बेंच को रूलर एरिया में यूज कर सकते हैं। शिवानंद मोदी ने कहा कि आरंभ वर्धक एग्रीकल्चर के लिया है इससे किसानों को बीज एवम फोटिलाइजर डालने में सुविधा होगा।
Posted inJharkhand