जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया बाजार स्थित बाबा झुमराज मंदिर पर लोगों की है अपार आस्था सोमवार को पूजा अर्चना करने के बाद झाझा नगर परिषद के उप पार्षद संजय कुमार ने कहा कि सप्ताह के 3 दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है, पावन कार्तिक माह में बाबा झुमराज स्थान में बलि भी निषिद्ध है, कार्तिक मास संपन्न होते ही झुमराजस्थान में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है, मंदिर परिसर में झारखंड ,बिहार, बंगाल, से श्रद्धालुओं की महिलाओं पुरुषों की सैलाब की जत्था देखने को मिलती है, इस मंदिर धार्मिक न्यास परिषद पटना से निबंध हैं, परंतु मंदिर परिसर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पानी की मुहैया नहीं की जाती है, जिससे श्रद्धालुओं को पीने की पानी से बहुत परेशानी की समस्या से जूझने पढ़ते हैं, वहीं समाजसेवी गुड्डू यादव ने झुमराज बाबा की आस्था पर उन्होंने कहा कि इनकी महिमा अगम अपार है,निबांधित युक्त मंदिर का सालाना आय लाखों रुपए है, लेकिन सुविधा फिसड्डी मात्र है,झाझा बरनवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष अनिल बरनवाल ने कहा कि इस मंदिर के प्रति प्रबंधन उदासीन है, शौचालय पेयजल स्नानघर जैसी मूलभूत सुविधा भी यहां नदारद है, ऐसे में महिलाओं को अधिक परेशानी होती है, चौंकाने वाली बात यह है कि उपरोक्त तीनों दिन यहां पर रखने की जगह कम पड़ जाती है, पार्किंग नहीं होने से सैकड़ों वाहनों सड़क के किनारे जहां तहां लगा देने से मंदिर परिसर पहुंचने में जामो से जूझने पढ़ते हैं, इस मौके पर उपस्थित काजू यादव, मुन्ना यादव,शशि पंडित समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं भी उपस्थित थे,
Posted inBihar