27 फरवरी 2023 सोमवार को 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, डी ,समवाय,बन्नू बगीचा ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित सुदूर गांवों के लोगों को पड़ोसी राज्यों का व्यंजन के बारे में बताया गया एवं उस राज्य के प्रमुख व्यंजनों जैसे बिहार (लिट्टी चोखा), बंगाल (मछली भात), झारखंड (चिकन चावल),को प्रदर्शित कर उन्हें भोजन भी कराया गया।गाँव के लोगो ने बताया कि यह व्यंजन बहुत स्वादिष्ट और लाजवाब है यह कार्यक्रम 32 वी वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर कंपनी कमांडर श्री जसवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक शेखर कुमार सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार ,समेत अन्य 40 जवान उपस्थित थे।
Posted inBihar