लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने आज आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखा। केंद्र बंद हड़ताल के दौरान आंदोलनकारी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने यहां फूल बाग पर धरना दिया। धरना स्थल पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका यूनियन की नेता कमलेश शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर सरकार को अवगत कराती रही हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को अपनी बहने बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साल 2018 में किए वादे को भी पूरा नहीं किया। उन्होंने चेतावनी दी अगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज होगा।
Posted inMadhya Pradesh