आज प्रदेश स्तरीय आवाहन पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। रामपुर में आप कार्यकर्ताओ ने प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला और ज़िलाध्यक्ष अंसार अहमद के नेतृत्व में नैनीताल हाईवे पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया और ज़िलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज़िलाधिकारी की ओर से नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार किया है। मनीष सिसोदिया वह शिक्षा मंत्री हैं जिन्होंने पिछले 8 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायापलट किया है। मनीष सिसोदिया वह शिक्षा मंत्री हैं जिन्होंने दिल्ली के 20 लाख गरीब बच्चों को एक अच्छा भविष्य दिया है। जब पूरे देश में हर व्यक्ति यह मानता था कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं हो सकती, गरीब बच्चों को अच्छा भविष्य नहीं मिल सकता तब मनीष सिसोदिया ने पूरे देश का कॉन्फिडेंस सरकारी स्कूल सिस्टम में बढ़ाया है। मनीष सिसोदिया वह शिक्षा मंत्री हैं जिन्होंने सैकड़ों गरीब बच्चों को आईआईटी जेईई और देश की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज में भेजा है। आज भाजपा कह रही है कि मनीष सिसोदिया ने 10 हजार करोड रुपए का घोटाला किया है। देश का हर आम आदमी पूछना चाहता है कहां है यह 10 हजार करोड रुपए, क्या उनके घर में 10 हजार करोड रुपए मिले? क्या उनके बैंक में 10 हजार करोड़ मिले? क्या उनके किसी रिश्तेदार के घर में 10 हजार करोड रुपए मिले? कोई बेनामी संपत्ति मनीष सिसोदिया की उनके पैतृक गांव में मिली? एक साल की जांच के बाद भी सीबीआई ईडी के 500 अफसर लगाने के बाद भी यह प्रमाण देश के सामने नहीं रख पाए कि मनीष सिसोदिया ने एक रुपए का भी भ्रष्टाचार किया है। दरासल मनीष सिसोदिया की यह गिरफ्तारी किसी सरकारी पॉलिसी से नहीं जुड़ी हुई है बल्कि यह गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती हुई लोकप्रियता और दिल्ली के शानदार शिक्षा मॉडल से जुड़ी है। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा-स्वास्थ्य में जो काम किया आज उसका डंका पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है। यही कारण है कि भाजपा अपनी एजेंसी सीबीआई और ईडी को इस्तेमाल कर रही है कि किसी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए
Posted inuttarpradesh