जनपद पंचायत तामिया के ग्राम पंचायत बिजौरी मे भारी भष्टाचार तामिया-ग्राम पंचायत बिजोरी के ग्राम राजथरी मे 375मीटर सीसी रोड ,एवं चबुतरा लगभग 13लाख की लागत से बनने वाले निमार्ण कार्य चढा भष्टाचार की भेट एक साल पहले ही भुगतान हो चुका लेकिन निमार्ण कार्य अभी भी अधूरा है सरपंच, सचिव की मिलिभगत से हो गया लाखो का भुगतान ग्रामीणों की शिकायत पर काम जरूर रोक दिया गया हो लेकिन यहा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत का है अन्देशा यहा पदस्थ ईजीनियर ममता ठाकुर महिला कर्मचारी होने का उठा रही फायदा तामिया जनपद की जिस पचांयत मे पदस्थ रही वही घोटाले को अजांम देने से पीछे नही रही वही रोजगार गारंटी योजना के तालाब निमार्ण के मजदूर सीसी रोड निमार्ण मे काम करते नजर आये जबकि सीसी रोड का निमार्ण एक साल पहले ही पूणँ दिखाया जा चुका पोर्टल पर ग्रामीणों का कहना बिना ग्राम सभा के निर्माण कार्य को दे रहे अजांम एक ओर सरकार विकास यात्रा निकाल रही वही सम्बंधित विभाग के कर्मचारी, सरपंच पति कर रहे पचांयत मे दखल जबकि मध्यप्रदेश सरकार ने साफ आदेश जारी किया कोई भी महिला जनप्रतिनिधि के पति शासकीय कार्य मे दखल नही देगें सरकार के आदेश की उड रही धज्जियां कब होगी ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही फिलहाल कहना मुश्किल है
Posted inMadhya Pradesh