बाजपुर – प्रकाश कौर के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने तक रहेगा आंदोलन जारी: जगतार सिंह बाजवा

बाजपुर।प्रकाश कौर हत्याकांड को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता एवं भूमि बचाओ आंदोलन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने पीसी कर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है 27 को शाम 6:00 बजे शहीद भगत सिंह चौक पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा इसके साथ ही भाकियू के किसान एवं बाज़पुर व्यापार मंडल तथा बरहैनी व्यापार मंडल और बाजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य संगठनों ने प्रकाश कौर को हत्यारों को सजा दिलाते हुए एवं न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है।संयुक्त किसान मोर्चा के नेता एवं भूमि बचाओ आंदोलन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा 19 फरवरी को सितारगंज के ग्राम पिंडारी की निवासी सुमन कौर पुत्री बेअंत सिंह से ग्राम वन्नाखेड़ा निवासी प्रकाश कौर 22 वर्षीय पुत्री हरवंश सिंह काफी मित्रता थी उसने फोन कर प्रकाश कौर को सितारगंज बुलाया था। जिस पर 20 को प्रकाश कौर घर नहीं पहुंची तो परिजन सितारगंज के ग्राम पिंडारी पहुंचे जहां सुमन कौर से बात की गई सुमन ने बताया मोटर वर्क स्वामी मुजाहिद ग्राम बदौरी निवासी सितारगंज अरमान के गैराज पर छोड़ा था। प्रकाश कौर का मोबाइल फोन तथा उसके शैक्षिक डाक्यूमेंट्स सब वहां पर मिले हैं और उसके फोन को रिसेट कर दिया गया।प्रकाश कौर के घर वापस नहीं पहुंचने पर पिता हरबंस सिंह माता सुरजीत कौर भाई संदीप सिंह कोतवाली पहुंचे जहां पर पुलिस द्वारा बताया गया ग्राम पिंडारी मैं स्कूल के पीछे एक पेड़ से लड़की का शव लटका बरामद हुआ है।जब जाकर देखा तो वह शव हमारी पुत्री का था। मृतक के पिता हरवंश सिंह कोतवाली में सुमन कौर,अरमान सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या करने की तहरीर सौंपी गई। जिस पर सितारगंज पुलिस द्वारा 394 धारा संख्या में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर दी गई।परिजनों ने बताया पुलिस द्वारा हमारे ऊपर बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है हमें न्याय नहीं मिल रहा है जिसके लिए हम दरबदर भटक रहे हैं।उसकी माता सरजीत कौर ने बताया उसकी हत्या कर बाद में शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या दिखाया गया है।भूमि बचाओ आंदोलन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा है प्रकाश कौर के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *