स्कूली शिक्षा: अशोक नगर से Graduation(स्नातक): IIT Delhi की है, 2009 में ग्रामीण क्षेत्र से IIT-JEE में सेलेक्ट होने वाले अर्जुन यादव जिले के पहले छात्र बने। IIT-JEE को बारवी(12th) के बाद दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है, हम आपको बता दें कि अर्जुन यादव ने 2012: साउथ कोरिया जाकर जर्मन यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप 2013-15: फार्मास्यूटिकल कंपनी में मैनेजेंट में काम किया,,,। हम आपको बता दें कि 2015-16: LAMP Fellowship(भारत से प्रतिवर्ष सिर्फ 50 ग्रेजुएट्स का किया जाता है चयन फेलोशिप के लिए जो संसद के कार्य में रिसर्च करते है) अर्जुन यादव ने 2016-18: स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि के Startups में फाउंडर के तौर पर काम किया, और वहीं 2018-20: मुंगावली चुनाव मैनेजमेंट: 2018 मुंगावली विधानसभा का उपचुनाव, 2018 मुंगावली विधानसभा का आम चुनाव, 2020 मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में बृजेंद्र सिंह यादव के मुख्य चुनाव प्रबंधक भी रहे हैं, हम आपको बता दें कि 2021मे IAS के लिए UPSC परीक्षा का Prelims पास करके mains का पेपर दिया। ओबीसी का cutoff mains में पार किया परंतु जनरल से भरा था पर्चा इसलिए 13 नंबर से चूके(733 नंबर आए जबकि cutoff 745 था जनरल का) पढ़ाई खत्म कर 2022: में अर्जुन यादव द्वारा ग्रामीण ज्ञानालय की पहल चालू की जिसके माध्यम से गांवों में खोले जा रहे है ज्ञानालय परिवार द्वारा पुस्तकालय खोलें जा रहें हैं तथा तथा गांवों के बच्चों को खेलो की प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है जैसे (क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, चैस, वाली बॉल आदि)। शुरुआती 100 गांव में ज्ञानालय खोलने का लक्ष्य। 2023: अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की स्मृति में मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिसमे मुंगावली विधान सभा की 150 से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा। सभी टीमों को उनके गांव के नाम की किट प्रदान की गई। पारिवारिक शैक्षणिक पृष्ठभूमि: की बात करें तो अर्जुन यादव के अलावा सभी भाई बहन उच्च शिक्षित हैं अर्जुन यादव की बहन प्रियंका यादव MBA और भाई राहुल यादव MBBS, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में है, धर्मवीर यादव(भाई): MBBS, LNCT मेडिकल कॉलेज दीपेंद्र यादव: BAMS शिवम यादव(भाई): IIT दिल्ली विवेक यादव(भाई): IIT कानपुर पूरे प्रदेश तथा देश में ऐसी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव में विविधता, ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े और मैनेजमेंट वाले कम ही व्यक्ति होंगे!
Posted inMadhya Pradesh