मांगों को लेकर ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन। जनता मजदूर संघ ब्लाक 2 क्षेत्र द्वारा शुक्रवार को 11 सूत्री मांग को लेकर ब्लॉक 2 क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया। क्षेत्रीय सचिव सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में कई बार क्षेत्रीय व आउटसोर्सिंग प्रबंधन से वार्ता हुई थी। आउटसोर्सिंग कंपनियां बाहर से मजदूर मंगवा कर अपना कार्य कर रही है। जबकि स्थानीय बेरोजगार ग्रामीण प्रदूषण व भू-धंसान से प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्रीय एवं आउटसोर्सिंग प्रबंधन हैवी ब्लास्टिंग रोककर क्षतिग्रस्त आवासों की मरम्मति , पौधारोपण, आउटसोर्सिंग कर्मियों को HPC के तहत वेतन भुगतान करें। कहा कि आउटसोर्सिंग व परिवहन कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार को रोजगार नहीं मिला तो 13 मार्च से पूरे ब्लॉक टू क्षेत्र का चक्का जाम किया जाएगा।
Posted inJharkhand