पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के निर्देशन पर जिला विदिशा में एक दिवसीय मेडिकल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन **डॉक्टर्स की टीम द्वारा सीपीआर(कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन”) मेडिकल थेरेपी देने का सही तरीका कब दिया जाना चाहिए एवं कैसे दिया जाना चाहिए आदि के बारे में बताया गया। आज दिनांक 25.02. 2023 को पुलिस सामुदायिक भवन में एक दिवसीय मेडिकल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस मेडिकल प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अकास्मिक मेडिकल परिस्थितियों में किस प्रकार से पीड़ित को सहायता पहुंचाई जा सकती है उसका एक विवरण प्रस्तुत करना था । विदिशा मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर अमित एवं डॉक्टर अर्पिता की टीम के द्वारा किसी व्यक्ति को अचानक कोई मेडिकल इमरजेंसी आने पर किन उपायों से उन्हें बचाया जा सकता है। सीपीआर का सही तरीका क्या है आदि विषयों पर विस्तृत विवरण दिया गया। साथ ही सीपीआर देने का प्रदर्शन करके दिखाया गया। एक दिवसीय सेमिनार में पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव नगर पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली सिविल लाइन सहित 328 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार सभी अनुविभागीय मुख्यालय स्थानों पर भी मेडिकल प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें अनुभाग के अधिकारी एवं बल उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh