मुंगावली संवाददाता – राजेश कौशिक गणेश शंकर विद्यार्थी जी की स्मृति में चल रहे मंत्री कप 2023 के सेमी फाइनल मैच मंत्री कप के फाइनल मुकाबले में बहादुर पुर और मल्हारगढ़ की टीम पहुंची की बीच अर्जुन बृजेंद्र सिंह भेजेंगे 10 बच्चो को MYCC के ग्रीष्ण कालीन शिविर में । खिलाड़ियों के लिए उत्साह का विषय मुख्य अतिथि के रूप में MPCA के सदस्य और MYCC के हेड कोच अभिषेक पंचोली होंगे। जो चयन करेंगे 5 खिलाड़ियों को मंत्री कप के मुख्य आयोजन समिति के संरक्षक अर्जुन यादव द्वारा बताया गया कि कल होने वाले फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 150 टीमों को दिया जाएगा फाइनल मुकाबले में आने का आमंत्रण दिया जाएगा और सभी टीमों को सम्मान के रूप में 1 बल्ला और प्रमाण पत्र दिया जाएगा और अभी बनेंगे ज्ञानलय परिवार के सदस्य । और अर्जुन यादव द्वारा बताया गया कि महिलाओं के लिए बनेगा अलग से मंच बनाया जाएगा, और जिले के सभी वरिष्ठ जन होंगे आमंत्रित होंगे,,,। हम आपको बता दें कि आज के दिन पहला सेमीफाइनल वार्ड 1 मुंगावली और बहादुरपुर के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर ने 139 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए वार्ड 1 मात्र 73 रन ही बना पाए और ये मैच बहादुरपुर ने 66 रन से जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल मल्हारगढ़ और रतभानपुर के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए मल्हारगढ़ ने 151 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए रतभानपुर ने 148 रन ही बना पाए और ये मैच 3 रन से हार गई ।आज के मुख्य अतिथि न. प. अध्यक्ष नीतू नरेश ग्वाल , प्रियंका यादव , सेजल यादव, राजपूत समाज से रविन्द्र बैंस, रणवीर राजपूत , संजय राजपूत , लखन राजपूत ,रिंकू बेस, सतेंद्र सिकरवार , वीरेंद्र सिंह राजपुत , गुर्जर समाज जिला अध्यक्ष पंजाब गुर्जर, झलकन गुर्जर, कलेक्टर गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर धर्मेंद्र गुर्जर ,और अर्जुन बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh