जस्टिस फॉर सागवी ठाकुर हादसा खुदकुशी या हत्या जांच दल ने सच जानने के लिए के लिए सिम किया रीक्रिएट धनबाद झरिया स्थित ट्रिनिटी गार्डन सोसाइटी में 15 फरवरी को 6 मंजिला अपार्टमेंट की छत से गिरकर सागवी ठाकुर उर्फ चारु की मौत हो गई थी फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने 1 बोरी में नितिका सागवी के वजन के बराबर बालू भरकर ई ब्लॉक की छत से उसी जगह से गिराया जहां से संभवत सागवि गिरी थी बोरी तीसरी छज्जे से टकराते हुए लगभग उसी जगह से गिरी जहां चारु उसी जगह मृत मिली थी जांच टीम ने संभावना जताई की छत की चार दीवारी पर बैठी हुई स्थिति में सागवी गिरी होगी हालांकि हादसा आत्म हत्या और हत्या इन तीनों बिंदुओं पर जांच जारी है सोसाइटी के बाउंड्री के बाहर चारु का एक पैर का जूता मिलने के संबंध में टीम को लगता है कि छत से गिरते वक्त छज्जे से टकराने से जूता खुलकर बाउंड्री के बाहर चला गया होगा ध्यान रहे इस मामले में साध्वी के परिवार वालों ने हत्या का केस दर्ज करवाया है हिरासत में लिए गए तीनों ताइकांडो प्रशिक्षक विशाल पंडित आकाश विश्वकर्मा और राहुल कुमार से पूछताछ के बाद बरवाडा पुलिस उन्हें रविवार को पीआरडी बांड पर छोड़ दिया पीड़ित के परिजनों से मिलने राज सिन्हाऔर रागिनी सिंह पहुंचे थे और न्याय के लिए गुहार लगाई है मुकेश सिन्हा के साथ पंकज सिन्हा की यह रिपोर्ट
Posted inJharkhand