आप देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 24 और खबर सिवनी जिला से जहाँ जनपद पंचायत धनोरा मेँ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह हेतु 169 जोड़े आए थे! शासन द्वारा 6000रूपये प्रति जोड़ी और साथ मेँ आए अभिभावकों के लिए टेंट भोजन चाय नास्ता के लिए स्वीकृति थी लेकिन जवाबदारी जिनके हाथ मेँ थी उनके द्वारा लीपापोती करते हुए शाम 4बजे सिर्फ भोजन कराया गया और लाखों रूपये की घपला बाजी की गई!जिन गरीबों के लिए शादी का सिस्टम सरकार बनाती है उस सिस्टम को बर्बाद करते हैं सरकार के ही प्रतिनिधि! न्यूज़ इंडिया 24 नें ज़ब जनपद पंचायत धनोरा के मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के आयोजन प्रभारी रवि वरकडे जो की जनपद पंचायत धनौरा मेँ बाबू है से बात करना चाहा तो वो वहाँ से बिना अपना स्टेटमेंट दिए भाग निकले जिससे ये स्पष्ट होता है की मिला जुला घपला बाजी का खेल है, सैयां थानेदार अब डर काहे का!! लेकिन हिसाब तो देना पड़ेगा साहब सवाल गरीबों के हक का है, किसी को पलंग दिया बिस्तर नहीं, किसी को कुर्सी दिया बर्तन नहीं दिए! देखते रहिए न्यूज़ इंडिया 24 बाकि हकीकत देखने के लिए!
Posted inMadhya Pradesh