मुख्यमंत्री नें दुलमी में चुनावी सभा में कहा मानवता से ऊपर राजनीति नही,जनता की अदालत करेगी उचित फैसला रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है इसी क्रम में दुल्मी बाजार टांड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सुबोधकांत सहाय सहित कई नेता मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता से ऊपर राजनीति नही हो सकती है पर कुछ लोगों ने राजनीति को कलंकित किया है इसलिए हम जनता की अदालत में ममता देवी के लिए न्याय माँगने आए हैं जिन्हें सोची समझी साजिश के तहत पूंजीपतियों नें एक दूधमुहे बच्चे से अलग कर जेल भेज दिया है।उन्होंने कहा की राज्य की सरकार पूरी तरह से आदिवासियों और मूलवासियों को समर्पित है इसलिए इनके हक और अधिकार की बात करने से बाहरियों पेट में दर्द शुरू हो जाता है और वो झारखंडियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के लिए ताना बाना का खेल रचते हैं।आगे कहा की राज्य की जनता अब पूरी तरह से जागरूक है इसलिए जो 1932 की बात करेगा वही झारखण्ड में राज करेगा
Posted inJharkhand