मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन शमशाबाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता एवं शमशाबाद पूर्व मंडी अध्यक्ष कुंवर सिंधु विक्रम सिंह का नटेरन सहित कई ग्रामों में जन्मदिन के शुभ अवसर पर हुआ भव्य स्वागत नटेरन शमशाबाद क्षेत्र में कुंवर सिंधु विक्रम सिंह राजा साहब और दादा भाई जी के नाम से भी पहचाने जाते हैं कुंवर सिंह विक्रम सिंह के जन्मदिन पर एक बहुत बड़ा रोड शो का विशाल काफिला अगरा से निकला जो गोलना सतपाड़ा हॉट आमखेड़ा सूखा पवारियां नागोर नयागोला घटवाई से ताजखजूरी कुंवर सिंधु विक्रम सिंह का एक विशाल रोड शो पहुंचा कुंवर विक्रम सिंह भंवर बना का सभी ग्रामों में स्वागत सत्कार किया गया ताज खजूरी में सिंधु विक्रम सिंह दादा भाई का ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर स्वागत सत्कार किया गया ताज खजूरी से विशाल रोड शो मियाखेड़ी चौराह से नटेरन पहुंचा नटेरन में ढोल नगाड़ों से स्वागत किया नटेरन तहसील हनुमान जी मंदिर एवं भैरव जी मंदिर मैं पूजा अर्चना कर नटेरन मेला ग्राउंड में कुंवर सिंह विक्रम सिंह का भव्य स्वागत सत्कार हुआ नटेरन से कुंवार सिंधू विक्रम सिंह का काफिला सेऊ पमारिया चौराहा पिपालधार बिछिया महानीम चौराहा होते हुए शमशाबाद पहुंच कर कार्यक्रम का समापन हुआ विदिशा जिले के कांग्रेस नेता सहित शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता नटेरन मैं कुंवार सिंधु विक्रम सिंह भंवर बना राजा साहिब के जन्मदिन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विदिशा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल सिलाकारी ने स्वागत कर उद्बोधन दिया नटेरन रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए को बैठने के लिए जगह कम पड़ गई स्वागत करने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को घंटों इंतजार करना पड़ा वहीं पीपल खेड़ा से भी पवन बैरागी अजीज भाई काफिला के साथ चले एक समय ऐसा आया समझ में नहीं आ रहा था क्या हो रहा है आयोजक बार-बार लोगो से प्रार्थना करते रहे और समझाते रहे आप सभी को स्वागत करने का अवसर मिलेगा लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक उत्साह दिखाई दे रहा था कि अपने नेता का पहले स्वागत करने का कुंवर सिंह विक्रम सिंह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर लोगों मैं स्वागत करने का उत्साह इतना था कि नटेरन में इतना जनसैलाब इससे पहले किसी भी पार्टी के नेता के आने पर कभी नहीं देखा गया जो आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शमशाबाद मंडी अध्यक्ष कुंवर सिंधु विक्रम सिंह के जन्म दिवस के दिन नटेरन में दिखाई दिया जिसको जहां जगह मिली वहीं रुक गए लोग कुंवर सिंधु विक्रम सिंह ने कहा की आप लोगों का जो उत्साह मैं देख रहा हूं जो प्यार आप लोगों ने मुझे आज दिया है उसका मैं बहुत आदर सम्मान करता हूं आज मैं आप सब लोगों का ऋणी हो गया हूं यह क़र्ज़ आप सभी के साथ रहकर मैं जरूर चुकाऊंगा सिंधू विक्रम सिंह ने मंच से ही प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आज गौ माता की क्या दुर्दशा हो रही है यह एक समझने वाली बात है कभि भगवान श्री राम के नाम पर तो कभि गौ माता के नाम पर वोट लेते है और सरकार आ जाती है उसको यह दुर्दशा दिखाई नहीं देती कमलनाथ जी ने पंचायतों में गौशाला खुलवाई थी अब यह सरकार उनको दाना पानी भूसा का प्रबंध भी नहीं कर पा रही है रासन कार्ड के लिए लोग पंचायत से लेकर तहसील कार्यालय तक भटकते रहते हैं उनकी कोई सुनने वाला नहीं है यदि हमारी सरकार आई तो हम वादा करते हैं आप सभी की समस्या के लिए कमलनाथ जी से मिलकर समाधान करेंगे एक छोटी सी बच्ची पिंकी यादव ने कहा हम सरकार से रोजगार मागते हैं लेकिन सरकार के लोग केवल बाते हीं करते है हमें हमारा भविष्य अंधकार में दिखाई देता है माता पिता किसान हैं आज महंगाई इतनी है कि माता पिता घर चलाएं या हमारी पढ़ाई करवाये वहीं धाकड़ समाज के अध्यक्ष कमल धाकड़ ने कहा की हमसे विधायक जी ने कहा था आप सम्मेलन के द्वारा समाज की गरीब कन्याओं का विवाह करवाईए उनको सहायता राशि प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाएगी हमने सभी लोगों से बात करके उनके फार्म भरवाए और शादी कराई लेकिन जब हमने विधायक से बात की तो विधायक ने ब्लॉक में भेज दिया ब्लॉक से सी ई ओ ने फिर वापस विधायक के पास भेज दिया इसके बाद कभी कलेक्टर के तो कभी विधायक के चक्कर काटते रहे आज तक भी पैसा नहीं मिला प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से फोन से बात हुई थी उन्होंने कहा था सभी को सहायता राशि दी जाएगी लेकिन आज तक भी किसी के खाते में कोई पैसा नहीं डाला गया शादी के लिए जिन लोगों के फार्म भरवाए गए थे और शादी कराई गई थी वह लोग मेरे से कहते हैं तूने हमारे पैसे खर्च करवाए तू हमको पैसा दिला मेरे कपड़े खींच खींच कर फार देते हैं ऐसी सरकार है जो बातें करती है काम कुछ नहीं करती उससे आप लोगों को बचना है जन्मदिन का संचालन रमेश तिवारी ने बड़ी बुद्धिमानी से किया कार्यक्रम में भजन संगीत का कार्यक्रम नटेरन में सुबह 10:00 बजे से चलता रहा इस कार्यक्रम में परम आदरणीय सन्यासी जी शिवांगी जी ने कहा कि राजा साहब को मैं आशीष देती हूं आप हमेशा दीर्घायु रहें जनता की हमेशा सेवा करते रहे आज देश में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है
Posted inMadhya Pradesh