औरंगाबाद – उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई से मचा शराब माफिया में हड़कंप , दो लाख की अंग्रेजी शराब …

औरंगाबाद में आज सुबह उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की गई करवाई से ,शराब माफिया में हड़कम्प मच गई है क्यो की उत्पाद विभाग के छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बेहद कीमती अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है जिसकी कुल मात्रा 320.25 लीटर हैं। मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव निवासी राहुल कुमार पाण्डेय एवं अरवल ज़िले के कुर्था थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई है। जब्त शराब की कीमत लगभग दो लाख रूपए से ऊपर आकि जा रही है,टेलीफोनिक बात चीत के द्वारा उत्पाद विभाग के सबइंस्पेक्टर हैदर अली के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूत्रों के द्वारा यह सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य से होली के त्योहार को लेकर बेहद कीमती शराब की एक बड़ी खेप औरंगाबाद से दाउदनगर की ओर जा रही जिसको बरिये अधिकारी के निर्देश अनुसार टीम की गठन किया गया जिसका नेतृत्व एसआई हैदर अली कर रहे थे बड़े समय के इंतजार के बाद एनएच 139 पर एक डस्टर कार देखा गया जिसे उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा पड़रावां मोड़ के पास रुकने का इशारा किया लेकिन चालक पुलिस को देख वाहन तेज कर दिया जिसे पीछा कर पुलिस ने ओबरा बाजार के पास धर दबोचा तलाशी के क्रम में 320.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कानूनी करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है । इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मो. हैदर अली एवं सहायक अवर निरीक्षक कामता प्रसाद तथा सशस्त्र बल के जवानो ने अहम भूमिका निभाई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *