बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी को “फर्जी हिंदू” बताते हुए कहा कि वे केवल जरूरत पड़ने पर मंदिर जाते हैं और बाहर निकलते ही टीका मिटा देते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की पार्टी एक परिवार और एक जाति तक सिमटी हुई है, जिसने 15 सालों तक बिहार को लूटा। व्यापारी, डॉक्टर और इंजीनियरों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया गया। संजय सरावगी ने दावा किया कि जनता अब तेजस्वी और उनके पिता

लालू यादव की हकीकत पहचान चुकी है, जिन्हें अदालत ने सजायाफ्ता करार दिया है। डेलिगेशन भेजने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष भी अब मोदी सरकार के साथ जुड़ना चाहता है। विपक्ष में आपसी होड़ मची है कि किसे मोदी जी के डेलिगेशन में शामिल किया जाए।