उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न इंडिकेटरो यथा संभावित मरीजों की जांच, यक्ष्मा नोटिफिकेशन दर, उपचार सफलता दर, एचआईवी, डायबिटीज, एमडीआर इत्यादि की जांच, निश्चय पोषण योजना के तहत लाभुकों का भुगतान आदि की समीक्षा की गई है। उपायुक्त द्वारा सभी इंडिकेटरों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया तथा छूटे हुए टीवी मरीजों का निश्चय पोषाहार भुगतान हेतु बैंक खाता संग्रह के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला में टीबी को वर्ष 2025 में ही जड़मूल से खत्म करने के लिए अथक प्रयास करने की आवश्यकता है

जिसके लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित को हरसंभव मदद की जा रही है। साथ ही सभी टीबी मरीजों का शत प्रतिशत डीबीटी के माध्यम से भुगतान करना सुनिश्चित किया जाय। जनभागीदारी के तहत सौ दिवसीय टीवी मुक्त भारत अभियान को बेहतर तरीके से शुभारंभ किया जाए ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।