
पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए लोगों के परिवारों से आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की। टूटे हुए मकान, बिखरा सामान और नम आंखों के बीच हर कोना अपनों को खोने की दर्द भरी कहानी बयां कर रहा था। राहुल गांधी ने इन वीर परिवारों को ढांढस बंधाया और कहा कि ये देशभक्त परिवार हर बार सीमा पर जंग का सबसे बड़ा बोझ पूरे साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है। उन्होंने कहा कि वे इन परिवारों की मांगों और मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे ताकि उन्हें न्याय और सम्मान मिल सके। राहुल गांधी की इस संवेदनशील पहल को आमजन का भी समर्थन मिल रहा है और यह संदेश जा रहा है कि दुख की घड़ी में विपक्ष भी देश के सच्चे रक्षकों के साथ मजबूती से खड़ा है।