
दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आग सेक्टर 2, DSIDC बवाना के J-10 में सुबह लगभग 4:48 बजे लगी। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री की इमारत में विस्फोट हो गया और इमारत गिर गई। दमकल विभाग को तुरंत सूचना मिली और 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इससे पहले बुधवार को कोटला मुबारकपुर बाजार में भी आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई दुकानें प्रभावित हुईं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। बवाना की आग पर काबू पाने के बाद इलाके में फैले धुएं का गुबार भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। प्रशासन सतर्क है और जांच जारी है।