लोयाबाद बाद आठ नंबर गुलजार मोहल्ला में शुक्रवार को पुराने रंजिश को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट का वारदात देखा गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह 10:30 मो० कारू नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अपने घर जाने के क्रम में पड़ोसी अतरूल खातून को बाइक सटा दिया जिस पर अतरूल ने विरोध जताया इसी बात को लेकर दोनो के बीच बात बढ़ गई और फिर दोनों तरफ से मारपीट होने लगा , इस दौरान जमकर ईंटा पत्थर बाजी भी किया गया जिससे सबीला खातून, मो० रमजान ,समेत एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं दूसरे पक्ष के अतरूल खातून गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के तुरंत बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचा ।

तुरंत थाना प्रभारी पिकू प्रसाद सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचकर मामले को नियंत्रण में लिया ,मौके पर जोगता पुलीश भी वहाँ पहुँची तथा दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है । घायलो को उपचार के लिए लोयाबाद अस्पताल भेजा गया हालांकि दोनों पक्षों ने अभी तक पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है विदित हो कि दो महीने पहले इन लोगों के बीच मारपीट की घटना घाटी थी जिसमें कई लोग उस समय भी घायल हुए थे उक्त मामले में पुलिस ने उसी समय कार्रवाई की होती तो शायद यह घटना आज नहीं घटती दोनों पक्षों के बीच तनाव बनी हुई है ।