
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में अपने साथ हुई मारपीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह एक 16-17 वर्षीय लड़की के इलाज को लेकर सोमवार को अस्पताल पहुंचे थे, जिसका तीन दिन तक इलाज नहीं हुआ था। जब उन्होंने रिपोर्ट के आधार पर इलाज शुरू करने की बात की, तो डॉक्टरों को यह नागवार गुजरा और उनके साथ विवाद शुरू हो गया।