
अहले सुबह से ही आसमान में बादल छाने का सिलसिला जारी रहा, हालांकि लोग हर दिन की तरह अपने काम में व्यस्त दिखे लेकिन सुबह के 10 बजे से ही बुंदाबांदी शुरू हुई जिसने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते मुसलाधार बारिश शुरू हो गई । पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जहां गर्मी से राहत मिल रही है वहीं दूसरी ओर मुख्य सड़क व गली मुहल्लों में जल जमाव की भी समस्या सूरसा की तरह मुंह बाये खड़ी हो गई है। दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति के बाधित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। गौरतलब हो कि पिछले तीन-चार दिनों से झारखंड के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है.वहीं आनेवाले अगले 28 मई तक यहीं हाल रहने वाला है.वही आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात की जाये तो आज झारखंड के कुछ जिलों में मौसम भारी तबाही मचाएगा. जहां गरज के साथ बारिश हुई.वही बज्रपात की भी संभावना जताई गई है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.