
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गुरुवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब 16 साल के नाबालिग की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी चौक स्थित पिंकी कॉलोनी की है, जहां आरोपी ने नाबालिग पर 15 से ज्यादा बार चाकू से हमला किया। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था, तभी हमला हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मृतक के दोस्त का बयान दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। राजधानी में इस तरह की नृशंस हत्या ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।