ग्वालियर पुलिस ने लक्ष्मीबाई कॉलोनी में एक स्कैन सेंटर में हुई दो लाख से ज्यादा की नगदी चोरी का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात को एक कर्मचारी ने अपने साथी की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से चोरी की गई रकम में से लगभग पौने दो लाख रुपए और वारदात में प्रयुक्त कटर बरामद कर लिया है। मालूम हो कि 12,13 फरवरी की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने पड़ाव थाना अंतर्गत लक्ष्मी बाई कॉलोनी स्थित पिनार्क इमेजिंग सिटी स्कैन सेंटर पर गल्ले में रखे हुए कलेक्शन के दो लाख बीस हजार रूपए पर से हाथ साफ कर दिया था। चोरी की इस वारदात की शिकायत सेंटर संचालक ने पुलिस से की थी। पुलिस को पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को महाराजपुरा रोड पर देखा गया है। इसी सूचना पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिनार्क स्कैन सेंटर का कर्मचारी है और टेक्नीशियन का काम करता है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक भार्गव है। आरोपी अभिषेक ने चोरी की वारदात अपने साथी निहाल कुशवाह के साथ कारित करना स्वीकार किया। अभिषेक के पास से पुलिस को एक बैग भी मिला, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को एक लाख चवालीस हजार पांच सौ रुपए नगद और एक कटर मिला। प्रारम्भिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका एक साथी निहाल कुशवाह लक्ष्मणगढ़ पुल पर खड़ा उसका इंतजार कर रहा है। इसी के बाद पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ पुल पर दबिश देकर वारदात के दूसरे आरोपी को भी धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए दूसरे आरोपी निहाल से चौतीस हजार आठ सौ रुपए की नगदी बरामद की। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनका आपराधिक रिकॉर्ड पता लगाया जा रहा है।
Posted inMadhya Pradesh