झारखंड आंदोलन के नेता और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि के अवसर पर संध्या रॉयल रेसिडेंसी, काली भसान, पाकुड़ में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पाकुड़ जिला अध्यक्ष उज्जवल भगत, जिला सचिव मनोज सिंह, जिला संगठन महामंत्री परमजीत मिश्रा, जिला मंत्री संजय दुबे, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष तारिक परवाज, जिला लेखा पदाधिकारी राहुल चक्रवर्ती समेत संगठन के तमाम कार्यकर्ता, समर्थक और सभी प्रमुख सदस्य मौजूद रहे सभा की शुरुआत स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के चित्र पर पुष्प , माला अर्पित कर की गई, जिसके बाद सभी ने एक-एक करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने झारखंडी अस्मिता, आदिवासी हक और सामाजिक न्याय के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उनकी विचारधारा और संघर्ष आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ उन्हें श्रद्धांजलि देना था, बल्कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प भी लेना था। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। जिला अध्यक्ष उज्जवल भगत ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही समाज और राज्य का विकास संभव है। जिला सचिव

मनोज सिंह ने भी स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के संघर्ष और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि वे हमेशा सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं, सम्मी खान, मो इस्तेखार आलम, रबिन्द्रा मित्रा, संतोष भगत, विजय दास ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही जिला कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से नगर कमिटी में विस्तार करते हुए हरिणडंगा बाजार निवासी मो. आफताब खान को नगर अध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा), इस्तेखार आलम को नगर उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) तथा रविन्द्र मित्रा को नगर सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा के रूप में दायित्व सौंपा गया। इन पदाधिकारीयों की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा जिलाध्यक्ष उज्जवल भगत ने की और उन्होने कहा कि कमिटी विस्तार की सूचना कल ही सेना की केन्द्रीय कार्यकारिणी को भेज दी जाएगी।