ग्वालियर में जब सिंधिया बने स्कूली बच्चों के टीचर तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा… विकास यात्रा के दौरान टापू मोहल्ले में सिंधिया पहुंचे थे.. जहां वह अचानक एक सरकारी स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंच गए… विद्यालय में बच्चों को भगवान बिरसा मुंडा के इतिहास के बारे में जानकारी दी…. इसके साथ ही बच्चों को पूजा और ध्यान लगाने की बात भी पढ़ाने के दौरान कहीं… सिंधिया ने कहा कि.. मुझे बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है… मैं तो चाहता हूं कि हर महीने स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाया जाए…. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों के सर पर हाथ रख कर उनको आशीर्वाद दिया.. और जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स भी सिखाएं.. बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं..
Posted inMadhya Pradesh