प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में नाल एयरबेस का दौरा कर रहे हैं। यह एयरबेस पाकिस्तान सीमा से मात्र 150 किलोमीटर दूर है। पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के उन बहादुर जवानों से मिलेंगे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया। इसके बाद प्रधानमंत्री देशनोक के करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर पालना गांव में ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी बीकानेर में 26 हजार करोड़

रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसमें रेलवे स्टेशन पुनर्विकास, नई ट्रेन सेवा, सड़क चौड़ीकरण, और सौर ऊर्जा योजनाएं शामिल हैं। इस दौरे से न केवल सुरक्षा बल्कि राजस्थान के विकास को भी नई गति मिलेगी।