
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्षद बॉबी किन्नर ने AAP से इस्तीफा देकर नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थाम लिया है। बॉबी किन्नर, जो सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के वार्ड नंबर 43 से पार्षद हैं, AAP छोड़ने वाली 16वीं पार्षद बन गई हैं। इससे पहले 15 पार्षदों ने MCD में उपेक्षा और विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। बॉबी किन्नर ने कहा कि वो जनता के लिए काम करना चाहती हैं, लेकिन पार्टी में किसी की नहीं सुनी जाती। उन्होंने एमसीडी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि सदन में मुद्दों पर न तो चर्चा होती है, न ही पार्षदों को बोलने का मौका दिया जाता है। ऐसे में उन्होंने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को अपना नया राजनीतिक मंच चुना है।