78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड सितारों ने रेड कार्पेट पर छा जाने का सिलसिला जारी रखा है। अब तक जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जैसे सितारे अपने स्टाइल से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं। लेकिन सबसे बड़ी खुशी की बात है कि अब बॉलीवुड की क्वीन, ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या के साथ कान्स पहुंच चुकी हैं। ऐश्वर्या ने व्हाइट शर्ट और ब्लू ओवरकोट में खूबसूरत लुक पेश किया, वहीं आराध्या ब्लैक लॉन्ग कोट और ब्लू जींस में दिखीं। फैंस का उत्साह देखते ही

बन रहा है, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की वापसी पर खुशी का जश्न मनाया जा रहा है। 22 मई को ऐश्वर्या लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी, जो उनका 22वां कान्स रेड कार्पेट होगा। उनका कान्स डेब्यू 2002 में फिल्म ‘देवदास’ के साथ हुआ था, तब से वे लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं।