नोएडा में अवैध निर्माण का मामला बढ़ता जा रहा है, और प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 125 अवैध इमारतों के मालिकों पर FIR दर्ज कराई गई है, जबकि अब तक कुल 150 अवैध इमारतों की पहचान की जा चुकी है। नोएडा प्राधिकरण ने कई दर्जनों इमारतों को अवैध घोषित किया है और बुलडोज़र से बड़े स्तर पर ध्वस्तीकरण की तैयारी कर रहा है। सेक्टर 49, बरौला, हाजीपुर, सेक्टर 121 और FNG समेत कई इलाकों में अवैध निर्माण जारी है। रियल एस्टेट माफिया कॉलोनाइज़र बनकर भोले-भाले

लोगों को फ्लैट और दुकानें बेच रहे हैं, जबकि ये निर्माण प्राधिकरण के बायलॉज के खिलाफ हैं। प्राधिकरण ने साफ किया है कि वे अधिकृत जमीनों पर भी अवैध निर्माण नहीं बर्दाश्त करेंगे। यह कार्रवाई नोएडा की अवैध बस्ती और अवैध निर्माण की जड़ खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।