
उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना द्वितीय चरण के तहत लाभुकों द्वारा किए गए आवेदनों को जिला प्रशासन के पीएमयू सेल के सदस्यों एवं नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण करके लाभुकों की योग्यता की जांच की गई। इस क्रम में कुल 450 आवेदनों की जांच की गई। जांच में योग्यता के अनुसार सही पाए गए आवेदनों को जल्द से जल्द योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में पात्र बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा।