
पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र स्थित रानीपुर चेक पोस्ट पर रात के समय पत्थर लदे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। एक ही माइनिंग अनुज्ञप्ति (चालान) पर कई बार गाड़ियाँ पार की जा रही हैं, जिससे सड़कों पर दबाव और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। यह गतिविधि मुख्यतः रात 10 बजे के बाद शुरू होती है और देर रात तक चलती रहती है। चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और कुछ पत्थर कारोबारी मिलकर इस गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं। इस मुद्दे पर अंचलाधिकारी ने कहा है कि यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो जांच कर उचित कदम उठाया जाएगा। अब सबकी निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।