उधम सिंह नगर पुलिस ने महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल मनाए जाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है इसके लिए जहां कावड़ यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है इस संबंध में काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह से जब हमारी टीम द्वारा बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आने वाले कावड़ियों को काशीपुर जसपुर और बाजपुर में किसी भी प्रकार की यातायात दुविधा उत्पन्न ना होने पाए इसके लिए सारी तैयारियों को पूरा करने के साथ-साथ रोड मैप बनाकर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि काशीपुर जसपुर और बाजपुर की सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगने के कारण यहां यातायात का भारी दबाव रहता है तो वही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह स्थान संवेदनशील माने जाते हैं । कावड़ यात्रा को सकुशल इन रास्तों से संपन्न कराते हुए महाशिवरात्रि पर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाय इसके लिए पुलिस ने काम शुरू कर दिया है।
Posted inUncategorized