
लखनऊ की दीवारों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लग गए हैं, जिन पर लिखा है — “अखिलेश यादव माफी मांगो!” आरोप है कि सपा के आधिकारिक ‘X’ हैंडल से यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अपमानजनक और डीएनए जांच जैसी शर्मनाक टिप्पणी की गई। इसके विरोध में ये पोस्टर सामने आए हैं।