दीवार की ईंटें निकाल कर चोर ने चोरी की घटना को दिया अंजाम शहर के छोटी अलिगंज में बीती रात्रि एक घर में चोरी की घटना सामने आई है।

इस मामले में घर मालकिन ने बताया कि चोर घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर अंदर घुसा एवं दीवार की ईंटें निकाल कर घर के अंदर जाकर कपड़े, गहने व बर्तन लेकर फरार हो गए। घर के सदस्यों को चोरी का पता सुबह को हुई।