बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो ने एक बार फिर अपनी जनसेवा भावना का परिचय देते हुए मानवता की मिसाल पेश की। बीसीसीएल एरिया 5 के तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत हुबलाल बाउरी की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात उनके परिवार को औपबंधिक नियोजन प्रपत्र दिलवाकर विधायक महतो ने शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान किया। कुछ दिन पूर्व ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौटते समय हुबलाल बाउरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद शोक संतप्त परिजनों ने पार्थिव शरीर को बीसीसीएल ब्लॉक-5 कार्यालय परिसर में रखकर नियोजन की

माँग की। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा अनदेखी के बाद मामला गंभीर होता देख जैसे ही विधायक शत्रुघ्न महतो को सूचना मिली, वे अपनी यूनियन (एटक) के पदाधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे। वहाँ बीसीसीएल के जीएम समेत अन्य अधिकारियों से प्रभावी वार्ता कर विधायक महतो ने नियोजन की प्रक्रिया को तत्काल सुनिश्चित करवाया। अंततः मृतक के पुत्र पथिक बाउरी को औपबंधिक नियोजन प्रपत्र सौंपा गया। माननीय विधायक ने शोकाकुल परिवार को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उनकी इस संवेदनशीलता और तत्परता से क्षेत्रीय जनता में एक बार फिर विश्वास और सम्मान की भावना और प्रगाढ़ हुई है।