
हरियाणा के नरवाना स्थित श्री दुर्गा मंदिर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंदिर के कैश बॉक्स में जमा दान राशि की गिनती को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मंदिर परिसर में ही थप्पड़ और लात-घूंसे चलने लगे। श्रद्धालु हैरान रह गए और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि दान राशि के लेन-देन में पारदर्शिता न होने से विवाद हुआ। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मंदिर प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।