
कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर झाला निवासी एसपीजी इंस्पेक्टर एसपी कार्यालय पहुंचे और स्थानीय दबंगों व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि गांव के प्रधान के इशारे पर उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि रास्ते में उनके भाई को रोककर दबंगों ने मारपीट की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपीजी इंस्पेक्टर ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रधान के प्रभाव में काम कर रही है और निष्पक्ष जांच नहीं हो रही। पीड़ित ने एसपी ग्रामीण से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले में एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया। अधिकारी जांच का भरोसा दिला रहे हैं, लेकिन पीड़ित परिवार अभी भी डरा और सहमा हुआ है। यह मामला अब उच्चाधिकारियों की निगरानी में पहुंच गया है।