पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं पाकुड़ नगर परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में शिविर तीसरे व अंतिम दिन ट्रेंड रिन्यू एक, पांच नवीकरण से ग्यारह हजार नौ सौ एवं होल्डिंग टैक्स से 1,02,216 कुल एक लाख चौदह हजार एक सौ सोलह रूपए राजस्व नगर परिषद को प्राप्त हुआ। तीन दिन के कैम्प में कुल 3,68,515 रूपये राजस्व पाकुड़ नगर

परिषद् को प्राप्त हुआ है।पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल जैन, सचिव संजीव कुमार खत्री, सह सचिव बृज मोहन साह, नगर परिषद से राजस्व निरीक्षक सौरव कुमार, बसन्त प्रजापति, चंदन कुमार सिंह, टीम लीडर देवाशीष गोस्वामी, मुकेश, राजू, देवजीत, सतीश, प्रभास सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थे।