
गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम 6.55 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था। जिले के अधिकारीयों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। यह कच्छ में अप्रैल 2025 में आया दूसरा भूकंप है। इससे पहले 22 अप्रैल को भी इस क्षेत्र में भूकंप दर्ज हुआ था। पिछले वर्ष दिसंबर में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कच्छ जिला उच्च भूकंपीय जोखिम क्षेत्र में आता है। वर्ष 2001 में यहां विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें करीब 13,800 लोग मारे गए और लाखों की संख्या में घायल हुए थे। अधिकारी लगातार भूकंप पर नजर बनाए हुए हैं ताकि समय रहते सुरक्षा उपाय किए जा सकें।