
प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है जहां लोक निर्माण विभाग यानी PWD का कैशियर अनंत मोहन 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कैशियर ने सर्वश्री इंटरप्राइजेज नामक फर्म का बिल जानबूझकर रोक रखा था और उसे पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इस पूरे मामले की शिकायत अधिवक्ता दीपक पाण्डेय ने की थी, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और कैशियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार होने के बाद अनंत मोहन को प्रयागराज के जॉर्जटाउन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस मामले में विभाग के और अधिकारी तो शामिल नहीं हैं। रिश्वतखोरी के इस खुलासे से विभाग में हड़कंप मच गया है।