रविन्द्र भवन टाउन हॉल में स्थापना से संबंधित एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया ।कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यशाला में शशि मिश्रा, सेवानिवृत्त प्रशासी पदाधिकारी, गुमला ने सभी लिपिकों को अनुक्रमणिका पंजी का संधारण, संचिका का संधारण, अभिलेख का संधारण, आवागमन पंजी, आगत/ निर्गत पंजियो का संधारण, प्रेषण, स्थानीय पत्राचार का निपटारा, रक्षी संचिका का संधारण, संचिकाओ का रख रखाव, वेतनादि की निकासी एवं व्ययन प्रकिया, बजट निर्माण की प्रकिया, प्रत्यार्पण की प्रक्रिया, उपयोगिता प्रमाण पत्र, विभागीय कार्यवाही, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, नाजीर रसीद, रोकड़ बही, विपत्र पंजी, आवंटन पंजी, कोषागार वाहक पंजी का संचालन

प्रकिया, निविदा का निष्पादन, आकस्मिक अवकाश लेखा का संधारण, सरकारी पदाधिकारियों/ कर्मियों को छुट्टी लेखा व स्वीकृति की प्रकिया एवं गणना, सेवापुस्त का संधारण, हिन्दी टिप्पण एवं प्रारुपण परीक्षा/विभागीय परीक्षा उत्तीर्णता की अनिवार्यता, सेवा पुस्तिका में वार्षिक वेतन वृद्धि दर्ज किये जाने की प्रकिया, लिपिक/ राजस्व उपनिरीक्षक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी का सेवा संपुष्टि हेतु अनिवार्यता, लिपिक/ राजस्व उपनिरीक्षक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी का वित्तीय उन्नयन यथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एसीपी/ एमएसीपी की स्वीकृति हेतु वांछित अर्हता, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, माननीय उच्च न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र दायर किया जाना एवं पेंशन, स्थापना संबंधी सभी तरह के संदेह निवारण पर परिचर्चा की गई।अंत में बेहतर कार्य करने वाले लिपिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।