लखनऊ में बुधवार को आयोजित भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा — जो भारत की सुरक्षा से खेलेगा, उसके जनाजे में रोने वाला भी नहीं बचेगा। सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ज़िक्र करते हुए बताया कि भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर सौ से अधिक आतंकियों के अड्डों को तबाह किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वर्षों से आतंकवाद का बीज बो रहा है, लेकिन अब खुद उसी का शिकार बनने वाला है। इस

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, पूर्व सैनिकों और सामाजिक संगठनों ने भी भाग लिया। दो हजार फीट लंबा तिरंगा यात्रा का प्रमुख आकर्षण रहा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की जमकर सराहना की।