कनाडा की राजनीति में इतिहास रचते हुए भारतीय मूल की अनीता आनंद को देश की पहली हिंदू विदेश मंत्री बनाया गया है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को हुए कैबिनेट फेरबदल में यह ऐलान किया। अनीता आनंद ने गीता पर हाथ रखकर विदेश मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले वह कनाडा की रक्षा मंत्री रह चुकी हैं और कई अहम मंत्रालय संभाल चुकी हैं। तमिलनाडु और पंजाब से जुड़े भारतीय मूल के परिवार में जन्मी अनीता, पेशे से वकील हैं और उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई

की है। कनाडा फिलहाल कई वैश्विक चुनौतियों से जूझ रहा है और अनीता की नियुक्ति को एक सशक्त कदम माना जा रहा है। शपथ के बाद अनीता ने कहा — “मैं एक सुरक्षित और निष्पक्ष दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” भारतवंशियों के लिए ये गर्व का क्षण है!